India vs Australia 3rd ODI Predicted XI: Team India's Probable XI for Bangalore ODI | वनइंडिया हिंदी

2020-01-18 121

Virat Kohli and his men showed good character and determination at the Saurashtra Cricket Association Stadium in Rajkot yesterday and put on a stellar performance with both bat and ball to level the series 1-1.Both the teams now move to Bangalore for the series decider, which will be played at the M. Chinnaswamy Stadium on Sunday,Here is Team India's predicted playing XI for 3rd ODI.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबले बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया था वहीं भारतीय टीम ने दूसरे मैच को 36 रनों से जीत लिया। इस मैच को अपने नाम करने वाली टीम सीरीज जीत लेगी। दूसरे मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाज और फील्डरों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई।नजर डालते हैं टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर जो तीसरे वनडे में खेल सकती है।

#IndiavsAustralia #3rdODI #PredictedXI